Budget 2024 for Agriculture Sector: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने अपना छठवां बजट पेश कीं. संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने एग्री सेक्टर (Agri Sector) के लिए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने कहा, एग्री सेक्टर की और बढ़ोतरी के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी.

डेयरी किसानों को समर्थन देने के लिए नई योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने देश में दूध और डेयरी उत्पादन (Dairy Products) बढ़ाने की योजना की घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है, लेकिन उत्पादकता कम है. डेयरी किसानों की सहायता के लिए एक योजना लाई जाएगी. भारत का दूध उत्पादन 2022-23 में 4 फीसदी बढ़कर 23.05 करोड़ टन हो गया. खुरपका-मुंहपका रोग पर नियंत्रण के लिए पहले से ही प्रयास जारी हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है लेकिन दुधारू पशुओं की उत्पादकता कम है. राष्ट्रीय गोकुल मिशन, राष्ट्रीय पशुधन मिशन और डेयरी प्रोसेसिंग और पशुपालन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड जैसी मौजूदा योजनाओं की सफलता पर बनाया गया है.

NANO DAP के इस्तेमाल को बढ़ावा

वित्त मंत्री ने कहा, कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों में नैनो यूरिया का उपयोग किया जाएगा. नैनो यूरिया (Nano Urea) के सफल क्रियान्वयन के बाद नैनो डीएपी (Nano DAP) का भी अलग-अलग फसलों में छिड़काव के लिए विस्तार किया जाएगा. देश में 1,361 मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा.

सरसों और मूंगफली की खेती बढ़ाने पर जोर

तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिये रणनीति तैयार की जाएगी.  उन्होंने यह भी कहा कि तिलहन उत्पादन के लिए आत्मनिर्भरता के लिए एक रणनीति विकसित की जाएगी. मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्यवर्धन और किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास तेज किए जाएंगे. सरकार सरसों, मूंगफली खेती को और बढ़ावा देगी.

5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क खोलेगी सरकार

वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में  मत्स्य संपदा के तहत एक्वाकल्चर (Aquaculture) दोगुना किया जाएगा. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana- PMMSY) के तहत सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क खोलेगी. एक्वाकल्चर उत्पादन 3 टन से बढ़ाकर 5 टन प्रति हेक्टेयर करेगी. इसके साथ ही एक्सपोर्ट दोगुना कर 1 लाख रुपये करने पर फोकस किया. वित्त मंत्री के मुताबिक, आने वाले समय में इससे 55 लाख रोजगार पैदा होंगे.

प्राइवेट-पब्लिक निवेश को और बढ़ावा देगी सरकार

वित्त मंत्री ने कहा, किसानों की आमदनी बढ़ाने और एग्रीकल्चर सेक्टर में वैल्यू एडिशन के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना ( Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana) का 38 लाख किसानों को फायदा हुआ है और 10 लाख रोजगार पैदा हुए हैं. प्रधानमंत्री फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजजे योजना ने 2.4 लाख SHGs और 60 हजार इंडिविजुअल को क्रेडिट लिंक किया गया है. अन्य योजनाएं  फसल कटाई के बाद नुकसान को कम करने और प्रोडक्विटी बढ़ाने और आय बढ़ाने के लिए लागू की गई हैं.

उन्होंने कहा, एग्री सेक्टर में तेज ग्रोथ के लिए पोस्ट हार्वेस्ट एक्टिविटीज जैसे एग्रीकेशन, मॉडर्न स्टोरेज, सप्लाई चेन में सुधार, प्राइमरी और सेकेंडरी प्रोसेसिंग और मार्केट व ब्रांडिंग के लिए सरकार प्राइवेट और पब्लिक निवेश को बढ़ावा देगी.