Zomato Vs Swiggy: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से कई राज्यों में 31 दिसंबर को नए साल के सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई थी. ऐसे में लोगों ने अपने घर पर रहकर ही पार्टी की और खाना ऑर्डिर किया. अधिकतर लोगों ने Zomato से खाना ऑर्डिर किया था, जिसकी वजह से उनके डिलीवरी ऑर्डर्स की संख्या एक ही दिन में पहली बार 25 लाख पहुंच गई थी. इसकी जानकारी जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने ट्वीट कर दी थी.

जोमैटो Vs स्विगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CEO दीपिंदर गोयल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए 31 दिसंबर को ट्वीट किया. उस ट्वीट में उन्होंने बढ़ते ऑर्डर के नंबर्स जारी किए. ट्वीट देखने के बाद स्विगी (Swiggy) के CEO सीईओ श्रीहर्ष माजेटी (Shriharsha Majety) ने काफी समय के बाद ट्विटर पर एंट्री मारी. हालांकि वो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं. श्रीहर्ष के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एक पत्रकार चंद्र श्रीकांत ने लिखा, 'जोमैटो Vs स्विगी', जिस पर दोनों सीईओ को टैग किया गया. इसी पर दोनों CEO की काफी इंट्रस्टिंग चर्चा हुई. आइए जानते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हम काम करना सीख रहे हैं- श्रीहर्ष माजेटी

श्रीहर्ष माजेटी (Shriharsha Majety) ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'वो आज अपने कंफर्ट जोन से (माय ट्विटर केव) Swiggy की छोटी मोटी बातों को बताने के लिए बाहर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस पर रिप्लाई करते हुए चंद्र श्रीकांत ने "जोमैटो Vs स्विगी" के बीच टक्कर के रूप में दिखाया. इसके रिप्लाई में श्री मेजेटी ने बताया कि, 'ये कंपटीशन सही नहीं क्योंकि अभी हम सिर्फ काम करना सीख रहे हैं.'

बड़ा ही दिलचस्प रिप्लाई देते हुए Zomato के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने लिखा की, 'आप बेहतर ही करेंगे, चलिए शुरुआत करते हैं.' फिलहाल इन ट्वीट्स पर लोग लगातार कमेंट और लाइक्स दे रहे हैं.

Zomato ने 31 दिसंबर को ब्रेक किया रिकॉर्ड

दीपिंदर गोयल ने 31 दिसंबर को अपने आंकड़ें सभी यूजर्स के साथ शेयर किए थे. Zomato को एक दिन में 91 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत के ऑर्डर मिले थे. इस बीच स्विगी ने 31 दिसंबर की रात 20 लाख ऑर्डर के साथ आंकड़ा दर्ज किया था.