जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक ने शुक्रवार को जोमैटो में 1,128 करोड़ रुपए की अपनी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. सौदे के बाद जोमैटो के शेयर NSE पर 1.27 फीसदी गिरकर 120.15 रुपए (Zomato Share Price) प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. जोमैटो के शेयर खरीदारों में कई बड़े दिग्गज निवेशकों के नाम सामने आए हैं.

इन फंड हाउसेस ने खरीदी हिस्सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनवेस्को म्यूचुअल फंड (Invesco MF), सुंदरम एमएफ, एडलवाइस एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर (Morgan Stanley), सोसायटी जेनरल, बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज (BNP Paribas), कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इन्वेस्टमेंट (Citigroup) व अन्य शामिल थे. 

120.50 रुपए के भाव पर बिका शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को मिले आंकड़ों के अनुसार, सॉफ्टबैंक की सहयोगी एसवीएफ ग्रोथ प्राइवेट(SVF Growth Singapore) ने जोमैटो में 1.08 फीसदी हिस्सेदारी के तहत 9,35,69,368 शेयर बेचे. शेयर औसतन 120.50 रुपए की कीमत पर बेचे गए, जिससे संयुक्त सौदे का आकार 1,127.51 करोड़ रुपए हो गया.

अब सॉफ्टबैंक का स्टेक घटकर 1.09% पर आया

इस सौदे के बाद जोमैटो में सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी 2.17 फीसदी से घटकर 1.09 फीसदी रह गई है. सॉफ्टबैंक ने इससे पहले अक्टूबर में भी जोमैटो की 1.09 फीसदी हिस्सेदारी 1,040 करोड़ रुपए में बेची थी. उससे पहले अगस्त में, ऑनलाइन मंच में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी 947 करोड़ रुपए में बेची थी.