Zomato Q2 Results: ऐप आधारित फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी को Q2 में 36 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई और यह 118 रुपर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने नया हाई बनाया है.

Zomato Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तिमाही में जोमैटो को 2 करोड़ का फायदा हुआ था. यह पहली दफा था जब कंपनी घाटे से मुनाफे में आई थी. Q2 में कंसोलिडेटेड इनकम 1661 करोड़ रुपए से बढ़कर 2848 करोड़ रुपए रही. कामकाजी घाटा यानी ऑपरेशनल लॉस सालाना आधार पर 312 करोड़ रुपए से घटकर 47 करोड़ रुपए रह गया है. अन्य इनकम 170 करोड़ रुपए से बढ़कर 212 करोड़ रुपए रहा. 

ग्रॉस GOV 11422 करोड़ रहा

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  कंसोलिडेटेड आधार पर GOV यानी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यु सालाना आधार पर 47 फीसदी के उछाल के साथ 11422 करोड़ रुपए रहा. एडजस्टेड रेवेन्यू 53 फीसदी उछाल के साथ 3227 करोड़ रुपए रहा. एडजस्टेट EBITDA 192 करोड़ से नुकसान से बढ़कर 41 करोड़ का मुनाफा रहा.

Zomato Share Price History

Zomato का शेयर पौने 10 फीसदी की तेजी के साथ 118 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 120 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. एक महीने में इस स्टॉक में 17 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी, इस साल अब तक 95 फीसदी, एक साल में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है.