'Say no to cutlery': ये तो सभी जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण को कितना खराब करता है. इसके लिए अगर हम छोटे बदलाव करें, तो ये कार्बन और वारावरण को फूड डिलीवरी बिजनेस (food delivery business) पर हावी नहीं होने देगा. जी हां Zomato के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने आज अपने ब्लॉग में कस्टमर्स से 'Say no to cutlery' अपील की है. दीपिंदर गोयल ने ट्वीट कर कहा कि,  'जोमैटो ऐप पर कस्टमर्स को अपने ऑर्डर में cutlery को स्किप करना होगा.  अब हम 'opt-out' से 'opt-in' में बदलाव करने जा रहे हैं. इसमें कस्टमर्स अब जरूरत पड़ने पर कटलरी, टिशू और स्ट्रॉस (Cutlery, tissues and straws) के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. 

90% कस्टमर्स ने कटलरी लेने से किया इंकार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें जोमैटो के सीईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 'ये छोटी सी कोशिश हमें एक दिन में 5,000 किलों प्लास्टिक बचाने में मदद करेगी. अगर आप भी कर सकते हैं, तो कटलरी को कहें और अपने प्रयास करें. CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने आगे कहा कि, 'हमने हज़ारों कस्टमर्स का सर्वे किया. इसमें से 90% कस्टमर्स ने अपने ऑर्डर्स के साथ कटलरी को लेने से इंकार किया और कहा कि इसकी उन्हें कोई जरूरत नहीं. इसी के चलते कंपनी ने 'Say no to cutlery' मोड को शुरू करने का फैसला किया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हर ऑर्डर पर होगी 2 से 5 रुपए की बचत

फर्म ने आगे कहा कि इस environment-friendly स्टेप को उठाने से काफी फायदा होगा. इसके बाद ये हमारे रेस्टोरेंट पार्टनर को भी 2 से 5 रुपए हर ऑर्डर पर बचाने में मदद करेगा. Zomato ने अपने सभी रेस्टोरेंट पार्टनर्स से पैकिंग में भी non-plastic का इस्तेमाल करने को कहा है. 

फूड डिलीवरी कंपनियों से की रिक्वेस्ट

ब्लॉग में बताया गया कि, ' हमें उम्मीद है की इस मोड पर हमे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. हालांकि शुरुआत में ही इसके 100% अच्छे रिसल्ट आने के अपेक्षा नहीं कर सकते हैं, लेकिन हमें आने वाले महीनों में इसके अच्छे बदलाव की उम्मीद है. हम बाकी की फूड डिलीवरी कंपनियों से भी यही अनुरोध करते हैं कि वो भी इस environment-friendly स्टेप को उठाएं.'

कटलरी पहुंची, तो तुरंत दें Feedback

इसके अलावा Zomato ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 'अगर इस बदलाव के शुरू होने के बाद आपके पास बिना रिक्वेस्ट के कटलरी पहुंचती है, तो हमारे रेस्टोरेंट में इसका फीडबैक जरूर दें. ताकि ये मैसेज हम अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स के पास आगे के लिए ध्यान में रखने के लिए पहुंचा सकें.'