Zomato आपको लखपति बनने का मौका दे रही है. ये ऑफर किसी खाने पीने की चीज़ों से रिलेट नहीं करता. बल्कि कंपनी ने गुरुवार को बग बाउंटी प्रोग्राम (Zomato Bug Bounty Program) के लिए रिवॉर्ड बढ़ाया है. Zomato के मुताबिक, अगर कोई भी उनकी वेबसाइट या उसके मोबाइल एप्लिकेशन पर बग (Zomato Bug) ढूंढ निकालता है, तो कंपनी उसे 4 हजार डॉलर यानी 3 लाख रुपए का इनाम देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोमैटो कंपनी ने कहा है कि, 'जोमैटो बग बाउंटी प्रोग्राम (Zomato Bug Bounty Program) हमारे सुरक्षा प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि यह सुधार हैकर कम्यूनिटी (Hacker Community) को और इंस्पायर करेगा. हमारे इस कार्यक्रम में अब तक आपके योगदान के लिए आप सभी का शुक्रिया. हम अब आपकी तरफ से रिपोर्ट आने का इंतजार करेंगे.'

ऐसे मिलेगा इनाम

Zomato ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. दरअसल CVV (Common Vulnerability Scoring System) के लिए बग का पता लगाया जा सकता है. इस पर अगर जांच की जाए, कि बग की वजह से कंपनी का कितना नुकसान हो सकता है, तो ढूंढने वाले को उसी के आधार पर इनाम दिया जाएगा. Zomato ने एक बयान जारी कर कहा, 'एग्जांपल के लिए, CVSS 10.0 होगा तो 4,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा; CVSS 9.5 हुआ तो 3,000 डॉलर से सम्मानित किया जाएगा.'

जिन लोगों को जोमैटो बग बाउंटी प्रोग्राम (Zomato Bug Bounty Program) में हिस्सा लेना है, उन्हें टू फैक्टर  ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) की जरूरत होगी. फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म ने  मुश्किल से खोजने वाले बगों के लिए अधिक भुगतान करने का भी वादा किया. इसके अलावा, जो कम जोखिम वाले बग को ढूंढेगा, उसको जेमौटो कम पैसे देगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें