इंडियन ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट मंच Zee5 ने सोमवार को ‘द वायरल फीवर’ (TVF) के साथ समझौता करने की घोषण की. इस समझौते के तहत टीवीएफ के ‘पिचर्स’, ट्रिपलिंग’, ‘द आम आदमी फैमली’ जैसे मशहूर शो के नए सीजन ‘जी-5’ के सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (SVOD) मंच पर ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘जी-5’ ने बताया कि इनके अलावा, टीवीएफ के मशहूर शो ‘पर्मानेंट रूममेट्स’, ‘टेक कन्वर्सेशन विद डैड’, ‘पीए-गलस’, ‘इनमेट्स’, ‘वीकेंड्स’, ‘द इनसाइडर्स’ और ‘जीरो’ जी-5 के एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड (AVOD) मंच पर उपलब्ध होंगे.

जी-5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि मंच इस साल मनोरंजन के समावेश पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है. 60 % से ज्यादा दर्शक हिंदी-भाषी हैं और टीवीएफ (TVF) ऐसे दर्शकों को संतुष्ट करने में काफी कामयाब रहा है.

वे टीवीएफ (TVF) के लोकप्रिय शो को अपने मंच पर लाकर काफी खुश हैं. टीवीएफ (TVF) के संस्थापक अरुणाभ कुमार ने कहा कि उनकी टीम ‘जी’ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है, जिससे उन्हें व्यापक स्तर पर दर्शकों से जुड़ने का मौका मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें