ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज़ लिमिटेड (ZEEL) के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका को लंदन में 21वीं सेंचुरी आइकन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में हुए प्रतिष्ठित 21वीं सेंचुरी आइकन अवॉर्ड्स में अमित गोयनका को आउटस्टैंडिंग मीडिया और एंटरटेनमेंट अवॉर्ड कैटेगरी में सम्मानित किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित गोयनका को ये सम्मान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. अमित गोयनका, भारत के मशहूर बिजनेस लीडर्स में से एक हैं और फिलहाल  डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स, ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के प्रेसिडेंट हैं. अमित गोयनका को मिले इस अवॉर्ड को समारोह में पारुल गोयल ने लिया. 

लंदन में ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड स्क्वायर्ड वॉटरमेलन लिमिटेड के द्वारा दिया जाता है. 21वीं सदी के इस आइकॉन अवार्ड्स देने का मकसद अगली पीढ़ी के बिजनेस लीडर्स को प्रोत्साहित करना और उन्हें बढ़ावा देना है. इसके साथ साथ ही उन्हें अपने क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों को दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है.

अमित गोयनका बोले 'गौरवांवित महसूस कर रहा हूं'

 

इस अवॉर्ड को पाने के बाद अमित गोयनका ने कहा कि "मैं ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस सम्मान के लिए चुने जाने पर जूरी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. ये अवॉर्ड जीतना हमारी टीम की लगातार मेहनत का नतीजा है. हमारा ज़ी डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने का मकसद नए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना है ताकि उन्हें नए दौर का एंटरटेनमेंट हासिल हो."

डिजिटल बिजनेस में लीडरशिप का श्रेय

 

अमित गोयनका को ZEE में डिजिटल बिजनेस में शानदार लीडरशिप करने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने एंटरटेनमेंट कंटेंट के लिए वन-स्टॉप डिजिटल डेस्टिनेशन ZEE5 को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस लीडरशिप के साथ वो कंपनी को अपनी ग्रोथ के अगले चरण में लेकर गए हैं. इसके चलते कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया है. 

अगली पीढ़ी के लीडर गोयनका

 

21वीं सेंचुरी आइकन अवॉर्ड्स देने वाली संस्था स्क्वायर्ड वॉटरमेलन लिमिटेड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी और को-फाउंडर प्रीति राणा ने कहा कि हर साल ये 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड्स दिए जाते हैं. इस अवॉर्ड्स को देने का मकसद अगली पीढ़ी के बिजनेस लीडर्स को मंच देना है जिन्होंने अपने योगदान से कामयाबी और सफलता हासिल की है. अमित गोयनका ऐसे ही नई पीढ़ी के लीडर हैं. उन्हें सम्मानित करना, संस्था के लिए सम्मान की बात है.