Wipro Q4 Results: आईटी दिग्गज विप्रो ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 3075 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 11.2 फीसदी की तेजी के साथ 23190 करोड़ रुपए रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 7.52 फीसदी के उछाल के साथ 3659 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन सालाना आधार पर 16.3 फीसदी से घटकर 15.8 फीसदी पर आ गया. प्रॉफिट मार्जिन 14.8 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी रहा. कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की मंजूरी दी है. इसके लिए 445 रुपए का प्राइस फिक्स किया गया है. 

तिमाही आधार पर प्रदर्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिमाही आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो  रेवेन्यू में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 23190 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट में 0.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 3075 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स यानी EBIT में 0.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. प्रॉफिट मार्जिन  13.1 फीसदी से बढ़कर 13.3 फीसदी रहा. 

FY2023 में कंपनी का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कुल मुनाफा 11350  करोड़ रुपए रहा और इसमें 7.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 90488 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 15.5 फीसदी से घटकर 12.5 फीसदी पर आ गया.