Wipro Q2 Results: आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) से सितंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में अपने रेवेन्यू में सालाना आधार पर 28.8 फीसदी और पिछली तिमाही के आधार पर 8.1 फीसदी की मजबूत बढ़त हासिल की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wipro ने बुधवार को जारी अपने तिमाही नतीजों में बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 29.3 बिलियन रुपये की नेट इनकम को दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 18.9 फीसदी वृद्धि है. इसके अलावा कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 5.36 रुपये है, जो कि सालाना आधार 23.8 फीसदी की बढ़त है.

 

कंपनी ने पार किया 10 बिलियन डॉलर का मील का पत्थर

कंपनी के सीईओ और एमडी थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने कहा, "दूसरी तिमाही के परिणाम दिखाते हैं कि हमारी बिजनेस स्ट्रेटजी अच्छी तरह से काम कर रही है. हम लगातार दूसरी तिमाही में 4.5 फीसदी से अधिक ऑर्गेनिक विकास की तरफ बढ़ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में हम 28 फीसदी की वृद्धि को दर्ज कर पाए हैं. मैं अपने ग्राहकों, पार्टनर्स, सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि हमने वार्षिक रेवेन्यू रन रेट के 10 बिलियन डॉलर के मील के पत्थर को पार कर लिया है."

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

विप्रो लिमिटेड की दूसरी तिमही नतीजों की मुख्य बातें

  • दूसरी तिमाही में कंपनी का ग्रोस रेवेन्यू 196.7 बिलियन रुपये रहा. यह पिछली तिमाही के आधार पर 7.8 फीसदी और सालाना आधार 30.1 फीसदी की वृद्धि रहा.
  • आईटी सर्विस सेगमेंट रेवेन्यू 2580.0 मिलियन था. यह पिछली तिमाही के आधार पर 6.9 फीसदी और सालाना आधार 29.5 फीसदी की वृद्धि रहा.
  • कंपनी का नॉन-GAAP2 स्थिर मुद्रा आईटी सर्विस सेगमेंट रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 8.1 फीसदी और सालाना आधार पर 28.8 फीसदी की वृद्धि हुई.
  • दूसरी तिमाही के लिए विप्रो का आईटी सर्विस ऑपरेटिंग मार्जिन 17.8 फीसदी था. 
  • वित्त वर्ष 22 के लिए Wipro की नेट इनकम 29.3 बिलियन थी, जो सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़त पर था.