Wipro: सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो ने अपने एंप्लॉयी को लेकर बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने एक जारी बयान में कहा कि 15 नवंबर से सभी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना अनिवार्य होगा. नियम को न मानने वालों पर कार्यवायी की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 नवंबर से लागू होंगे नियम

कंपनी ने अपने एंप्लॉयी के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया कि  15 नवंबर से सभी कर्मचारियों के लिए हाइब्रिड वर्क प्रोसेस लागू कर दिया गया है. इसके अनुसार, आपको हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करना होगा. कई कंपनियां कोरोना के समय से अपने एप्लॉयी को वर्क फ्रॉर्म होम दे रखा था.  लेकिन अब इस नीति को खत्म कर कई कंपनिया हाइब्रिड नीति अपना रही है.

सितंबर से 55 फीसदी लोग ऑफिस से कर रहे काम

पिछले हफ्ते,  Infosys ने अपने कुछ कर्मचारियों को महीने में 10 दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा था. वहीं TCS ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि Wipro मई से कर्मचारियों को सप्ताह में तीन बार कार्यालय से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और लगभग 55 प्रतिशत लोग ऑफिर आकर काम कर रहे हैं. 30 सितंबर तक विप्रो में लगभग 244,707 कर्मचारी हैं.

ड्रेस कोड का करना होगा पालन

भारतीय आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कर्मचारियों को सितंबर में एक बयान जारी कर ऑफिस आकर काम करने को कहा था. कंपनी ने भेजे गए मेल में ये भी बताया कि ऑफिस आने के लिए आप ड्रेस कोड को ध्यान रखें. कंपनी ने अपने ई-मेल में ड्रेस कोड पॉलिसी को काफी हाइलाइट किया गया है. कंपनी ने कंपनी ने सर्कुलर जारी कर अपने सभी 6.14 लाख कर्मचारियों को ऑफिस से आकर काम करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर कंपनी ने 12 दिसंबर को अपने एंप्लॉयी को ई-मेल किया था. टीसीएस (TCS) के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि ऑफिस आकर काम करने से प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.