WhiteHat Jr layoffs: देश की प्रमुख ए़डटेक कंपनी BYJU's की ऑनलाइन कोडिंग प्रोवाइडर व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr) ने लगभग 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. निकाले गए अधिकांश कर्मचारी कोड टीचिंग और सेल्स टीम का हिस्सा थे. इसमें से कुछ ब्राजील में काम करते थे. बता दें कि इससे पहले BYJU's के 1000 से अधिक कर्मचारियों ने मई-जून में इस्तीफा दे दिया था, जब कंपनी ने उनसे वर्क फ्रॉम होम को खत्म करके ऑफिस वापस लौटने को कहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कही ये बात

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी बिजनेस की प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए, टीम के रिजल्ट में तेजी लाने के लिए और लॉन्ग टर्म के बिजनेस ग्रोथ को हासिल करने के लिए हम अपनी टीम को ऑप्टिमाइज कर रहे हैं.

BYJU's ने जुलाई 2022 में लगभग 300 मिलियन डॉलर के साथ व्हाइटहैट जूनियर का अधिग्रहण किया था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

1000 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

कंपनी को वित्तीय वर्ष 2021 में 1,690 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया, जबकि इसी वित्त वर्ष में कंपनी का खर्च बढ़कर 2,175 करोड़ रुपया हो गया. वित्त वर्ष 20 में यह 69.7 करोड़ रुपये था. अप्रैल-मई की अवधि में , कंपनी के 5000 से अधिक कर्मचारियों में से 1000 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट बेस के टीचर भी शामिल थे.

इस डिवीजन को कर दिया बंद

व्हाइटहैट जूनियर ने अपने स्कूल डिवीजन को भी बंद कर दिया, जिसने पिछले साल अपने प्रमुख कोडिंग पाठ्यक्रम को अगले शैक्षणिक वर्ष तक 10 लाख स्कूली छात्रों तक ले जाने का लक्ष्य रखा था. इसके अलाना गिटार और पियानो सिखाने वाले ऑनलाइन म्यूजिक सिखाने वाल कोर्स हाईटहैट जूनियर (hiteHat Jr) का भी आज तक कोई बेहतर परिणाम नहीं निकला है.