Nykaa Future Plan: ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी Nykaa के स्टॉक ने बाजार में शानदार कंपनी ने IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 1125 रुपये तय किया था. जबकि यह बीएसई पर 2001 रुपये के भव पर लिस्ट हुआ है. वहीं कारोबार के दौरान शेयर में और तेजी आ गई. यह इश्यू प्राइस की तुलना में डबल से भी ज्यादा बढ़कर 2248 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार निकल गया, जो उम्मीद से बेहतर है. कंपनी का मानना है कि निवेशकों ने naykaa की स्टोरी को पसंद किया है. फिलहाल कंपनी का आगे क्या प्लान है, इस पर जी बिजनेस के अनुराग शाह ने Naykaa (FSN E commerce Ventures) की CEO फाल्गुनी नायर से बात चीत की है.  

कंपनी का बिजनेस मॉडल पसंद आया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाल्गुनी नायर का कहना है कि निवेशकों ने naykaa की स्टोरी को पसंद किया है. यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. हम कंपनी को इसी तरह से आगे भी बढ़ाते रहेंगे. उनका कहना है कि निवेशकों को कंपनी का बिजनेस मॉडल और स्ट्रेटजी पसंद आई है. कस्टमर एक्विजिशन पर कंपनी का फोकस जारी रहेगा. इंन्वेंटरी मॉडल की वजह से कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है. Nykaa के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और यह इश्यू 82 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ था. 

ब्यूटी ई कॉमर्स में बड़ी संभावनाएं

फाल्गुनी नायर का कहना है कि ब्यूटी ई कॉमर्स में आगे बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. अभी की बात करें तो ब्यूटी ई कॉमर्स का पेनिट्रेशन सिर्फ 8 फीसदी है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस सेक्टर में आगे कितनी ग्रोथ संभव है. 

नए स्टोर खालने का प्लान

फाल्गुनी नायर का कहना है कि कंपनी का आगे नए स्टोर खोलने का प्लान काफी तेजी से बढ़ रहा है. आईपीओ से जो फंड जुटाया गया है, उसका एक हिस्सा नए स्टोर खोलने के लिए भी खर्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कोविड 19 की वजह से कुछ नए स्टोर नहीं खुल पाए, लेकिन अब इसपर फोकस किया जा रहा है. अभी देश के 40 शहरों में स्टोर मौजूद हैं, आगे टॉप 100 शहरों में स्टोर खोलने का प्लान है.