Vedanta Company Ltd Update: खनन समूह वेदांता लिमिटेड ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) से 11 साल के लिए 3,918 करोड़ रुपये का ऋण हासिल किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के  सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस धनराशि से वेदांता को अपनी बिजली परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक समूह की योजना वित्त वर्ष 2026-27 तक भारत में अपने बिजली कारोबार की परिचालन क्षमता को 4.8 गीगावाट तक बढ़ाने की है. 

Vedanta Company Ltd Update: मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद हुआ ये वित्त पोषण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीएलटी द्वारा संचालित दिवाला प्रक्रिया में 28 दिसंबर को वेदांता समूह द्वारा मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद यह ताजा वित्तपोषण, हुआ है. मीनाक्षी एनर्जी के पास आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में कोयला आधारित बिजली संयंत्र है. वेदांता ने दो बिजली संयंत्रों- आंध्र प्रदेश में एक गीगावाट क्षमता वाली मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ में 1.2 गीगावाट क्षमता वाली एथेना पावर का अधिग्रहण किया है. उन्होंने कहा कि वित्त पोषण से मिली राशि का मुख्य रूप से इन दो प्रमुख बिजली संयंत्रों के लिए उपयोग करेगा. 

Vedanta Company Ltd Update: इन कंपनियों ने वेदांता में बढ़ाई थी अपनी हिस्सेदारी, FII ने 1.2 फीसदी बढ़ाया था हिस्सा 

पिछले चार महीनों में वेदांता में दुनिया के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक ब्लैकरॉक के साथ ही अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए), और घरेलू म्यूचुअल फंडों में आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड तथा निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत बढ़ाई है. इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने समूह में अपनी हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत बढ़ा दी. एक विदेशी ब्रोकरेज हाउस के डीलर के अनुसार वेदांता में खरीदारी में काफी रुचि देखी गई है. 

Vedanta Company Ltd Share Price: पिछले एक साल में दिया 33.21 फीसदी रिटर्न, दिसंबर के बाद से तीन अरब डॉलर बढ़ा मार्केट कैप 

सोमवार को बाजार में गिरावट के बीच वेदांता समूह का शेयर 0.35 फीसदी टूटकर 371.65 रुपए पर बंद हुआ. पिछले छह महीने में वेदांता कंपनी के शेयर ने 61.69 फीसदी और एक साल में 33.21 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 383.95 रुपए और 52 हफ्ते का लो 208.00 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ रुपए है.  कई विदेशी और घरेलू निवेशकों ने मजबूत बुनियाद के कारण अपनी हिस्सेदारी  वेदांता में बढ़ाई है.दिसंबर के बाद से वेदांता का मार्केट कैप लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ा है.