वेदांता की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक ने Q4 का रिजल्ट जारी कर दिया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 21 फीसदी की गिरावट के साथ 2038 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही मे 2589 करोड़ रुपए का था. रेवेन्यू में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और यह 7549 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन्स में भी 170 bps की बड़ी गिरावट रही और यह 48.3% रहा. शेयर पर दबाव देखा जा रहा है और यह 2 फीसदी टूटकर 395 रुपए (Hindustan Zinc Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Hindustan Zinc Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान जिंक की सेल्स 7549 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर 3% की तेजी और सालाना आधार पर 11% की गिरावट रही. EBITDA 3637 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर 2% की तेजी और सालाना आधार पर 14% की गिरावट रही. नेट प्रॉफिट 2038 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर फ्लैट और सालाना आधार पर 21% की गिरावट रही. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.82 रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही में 4.80 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 6.11 रुपए था. एबिटा मार्जिन 170 bps घटकर 48.3% रहा.

FY24 में ओवरऑल कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?

पूरे फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो FY24 में कंसोलिडेटेड आधार पर सेल्स 25% की गिरावट के साथ 18061 करोड़ रुपए रही.22% की गिरावट के साथ EBITDA 13677 करोड़ रुपए रहा. -26% की गिरावट के साथ नेट प्रॉफिट 7759 करोड़ रुपए रहा. EPS 18.36 रुपए रहा जो FY23 में 24.88 रुपए था.

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर बनी कंपनी

बता दें कि Hindustan Zinc दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर उत्पादक बन गई है. ग्लोबली दूसरा सबसे बड़ा जिंक रिजर्व इस कंपनी के पास है. Q4 में कंपनी ने रिकॉर्ड मेटल रिफाइनिंग की है. कंपनी के CEO अरुण मिश्रा ने कहा कि FY24 कंपनी के लिए शानदार रहा है. माइन्ड मेटल, रिफाइन्ड मेटल और सिल्वर प्रोडक्शन ऑल टाइम हाई रहा. हमारा फोकस सिल्वर एंड मेटल प्रोडक्शन और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन पर है.

Hindustan Zinc का आउटलुक कैसा है?

चालू वित्त वर्ष यानी FY25 के लिए हिंदुस्तान जिंक का कैपेक्स  270-325 मिलियन अमेरिकी डॉलर रह सकता है.  चालू फिस्कल में माइन्ड एंड रिफाइन्ड मेटल का प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद है. कैपेसिटी यूटिलाइजनेशन लगातार बेहतर हो रही है. माइन्ड मेटल 1,100-1,125 kt और रिफाइन्ड मेटल 1,075-1,100 kt रहने की उम्मीद है. सिल्वर प्रोडक्शन 750-775 MT रहने की उम्मीद है.