शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इससे निवेशकों को डबल प्रॉफिट हो रहा है. पहला तो स्टॉक्स एक्शन और दूसरा हर शेयर पर धमाकेदार डिविडेंड प्रॉफिट मिल रहा. ऐसी ही 5 कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे के साथ हर शेयर पर 55% तक के डिविडेंड का ऐलान किया है. इन कंपनियों में Titagarh Wagons, Oil India, Garden Reach Shipbuilders, Trident और Southern Petro के नाम शामिल हैं.

Oil India Dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का प्रदर्शन तिमाही आधार पर मिलाजुला रहा.  जनवरी से मार्च की अवधि में 1788.28  करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि दिसंबर तिमाही में 1746.1 करोड़ रुपए था. आय में भी मामूली बढ़त देखने को मिली. यह 5376.15 करोड़ रुपए से बढ़कर 5397.9 करोड़ रुपए रही. इसके साथ ही कंपनी ने 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 5.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. 

Garden Reach Shipbuilders Dividend

सरकारी कंपनी के नतीजे मिलेजुले रहे. सालाना आधार पर मुनाफा 17 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. मार्च तिमाही में यह 55.29 करोड़ रुपए रहा. आय भी बढ़कर 601.16 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 543.17 करोड़ रुपए रही थी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 70 पैसे के डिविडेंड को मंजूरी दी है. 

Southern Petrochemicals Dividend

कंपनी ने सालाना आधार पर जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मार्च तिमाही में मुनाफा 393.6% बढ़कर 25.47 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 5.16 करोड़ रुपए रही थी. आय में भी 150.4% की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. इसके साथ ही कंपनी प्रति शेयर 15 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 1.5 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. 

Trident Dividend

होटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने प्रति शेयर 36 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत निवेशकों को 1 रुपए के फेसवैल्यू पर 36 पैसे प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली है. बता दें कि जनवरी से मार्च की अवधि में कंपनी को 129.7 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 181.2 करोड़ रुपए थी. इसी तरह आय, मार्जिन और कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

Titagarh Wagons Dividend

कंपनी ने 2 रुपए के फेसवैल्यू पर प्रति शेयर 50 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को 48.23 करोड़ रुपए के मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले के समान तिमाही में 24.94 करोड़ रुपए का घाटा था. मार्जिन भी 10.9 फीसदी से घटकर 9.8 फीसदी हो गई. बता दें कि डिविडेंड की रकम AGM के 30 दिन के भीतर खाते में आ जाएगी.