DoT warns regarding Starlink: एलन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक (Starlink) की मुश्किलें भारत में बढ़ सकती हैं. दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने शुक्रवार को इसे लेकर एक चेतावनी जारी करते हुए कंपनी को भारत में लाइसेंस लेने की सलाह दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूरसंचार विभाग (DoT) ने शुक्रवार को ट्वीट की एक सीरीज में कहा कि एलन मस्क की कंपनी के पास भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने का लाइसेंस नहीं है. 

दूरसंचार विभाग ने दी चेतावनी

DoT ने कहा, "यह देखा गया है कि मेसर्स स्टारलिंक (http://starlink.com) ने बिना किसी लाइसेंस/प्राधिकरण के भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं की प्री-सेलिंग/बुकिंग शुरू कर दी है. जनता को सलाह दी जाती है कि विज्ञापित की जा रही स्टारलिंक सेवाओं की सदस्यता न लें."

 

विभाग ने आगे कहा कि भारत सरकार ने कंपनी को सैटेलाइट बेस्ड कम्यूनिकेशन सर्विस देने करने के लिए भारतीय रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पालन करने और तत्काल प्रभाव से भारत में सैटेलाइट सेवाओं की बुकिंग करना बंद करने को कहा है.

दूरसंचार विभाग ने बताया कि स्टारलिंक की वेबसाइट (http://starlink.com) से भी यही बात स्पष्ट होती है, जिसमें भारतीय क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं द्वारा उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं को बुक किया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

भारत में सैटेलाइट आधारित सेवाएं प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग से अपेक्षित लाइसेंस की आवश्यकता होती है.