Merger News: आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने होली से पहले बड़ा ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में आईटी कंपनी ने कहा कि वह अपनी सब्सिडियरी Born Group, Inc का अपनी पैरेंट कंपनी Tech Mahindra (Americas) Inc के साथ मर्जर करेगी. संबंधित कंपनियों ने शुक्रवार 22 मार्च 2024 को मर्जर को मंजूरी दे दी है. 22 मार्च को स्टॉक (Tech Mahindra Share Price) 1.33 फीसदी गिरकर 1265.20 के स्तर पर बंद हुआ.

Tech Mahindra Merger News

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विलय की योजना की 1 अप्रैल, 2024 है. मर्जर को अभी रेगुलेटरी मंजूरी मिलनी बाकी है. 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में BORN और TMA का कारोबार क्रमशः 55.08 मिलियन डॉलर और 1,201.37 मिलियन डॉलर है. टीएमए कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली मटेरियल सब्सिडियरी कंपनी है.

ये भी पढ़ें- इस IT कंपनी को मिला ₹64192000 का ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 340% रिटर्न, होली के बाद स्टॉक पर रखें नजर

Tech Mahindra Share Price History

आईटी कंपनी स्टॉक का 52 वीक हाई 1,416 और लो 982.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,23,555.27 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में स्टॉक 1.30 फीसदी, 2 हफ्ते में 1.84 फीसदी और 1 महीने में 4.68 फीसदी गिरा है. 6 महीने स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. हालांकि, एक साल में इसमें 15 फीसदी की तेजी आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)