TCS Q3 Results Preview: गुरुवार यानी 11 जनवरी से तीसरी तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो रही है. FY24 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट का आगाज हमेशा की तरह दिग्गज आईटी कंपनियों से हो रहा है. 11 जनवरी को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और Infosys के रिजल्ट आ रहे हैं. 12 जनवरी को Wipro का रिजल्ट आएगा. रिजल्ट से पहले जी बिजनेस के ऐनालिस्ट से जानते हैं कि नतीजे कैसे रह सकते हैं.

TCS Q3 Results Preview

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के ऐनालिस्ट का मानना है कि TCS की CC आय यानी कॉन्सटैंट करेंसी इनकम में 0.2% की बढ़त दर्ज की जा सकीत है. डॉलर इनकम में   -0.1% की डी-ग्रोथ संभव है. Furloughs और कमजोर मैक्रो स्थिति के कारण ग्रोथ में धीमापन जारी रहने की आशंका है. UK में डील पाइपलाइन मजबूत है लेकिन US और यूरोप में अभी की कमजोरी बरकरार है. BFSI यानी बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस बिजनेस वर्टिकल को लेकर मैनेजमेंट क्या कहता है, वह अहम होगा. 

TCS (conso)- 11 जनवरी Q3FY24  Q2FY24 %QOQ  
Revenue 59900 CR 59692 CR 0.3%
$Rev 720   CR 721   CR -0.1%
EBIT 14660 CR 14483 CR 1.2%
Margin 24.5% 24.3%    
PAT 11600 CR 11342 CR  2.3% 

Infosys Q3 Results Preview

इन्फोसिस की CC आय में 1.6% की गिरावट की आशंका  है. डॉलर रेवेन्यू में 1.9% की डी-ग्रोथ संभव है. कमजोर ग्लोबल स्थिति और Q3 SEASONALITY से आय पर असर संभव है. वेतन खर्च बढ़ने से ऑपरेटिंग मार्जिन पर दबाव का अनुमान है. FY24 के लिए 1%-2.5% की CC आय ग्रोथ गाइडेंस बरकरार रखने की उम्मीद है. FY24 की 20-22% EBIT मार्जिन गाइडेंस भी बरकरार रखने की संभावना है. एट्रिशन रेट, मार्जिन, प्राइसिंग और डील्स को लेकर मैनेजमेंट की कमेंटरी अहम होगी.

Infosys (conso)  Q3FY24 Q2FY24 %QOQ  
Revenue 38525 CR 38994 CR -1.2%
$Revenue 462.7  CR  471.8  CR  -1.9%  
EBIT 7780  CR 8274  CR  -6.0%
Margin 20.2% 21.2%  
PAT  6220  CR 6212  CR +0.1%

Wipro Q3 Results Preview

विप्रो के लिए CC आय में -2.5% की गिरावट संभव है. डॉलर इनकम में 2.7% की गिरावट संभव है. कंसल्टिंग बिजनेस में क्लाइंट खर्च कम करने का असर कमाई पर होगा. वेतन खर्च बढ़ने से ऑपरेटिंग मार्जिन पर दबाव का अनुमान है. Q4FY24 में -1% से 1% का CC आय ग्रोथ गाइडेंस संभव. रेवेन्यू कंवर्जन, कंसल्टिंग और डील पाइपलाइन को लेकर मैनेजमेंट की कमेंटरी अहम होगी.

Wipro (conso)- 12 Jan Q3FY24 Q2FY24 %QOQ
Revenue 22150 CR  22516   CR -1.6%
IT $Revenue  264   CR 271.33 CR -2.7%
Conso EBIT 3135  CR 3075   CR +2.0%
Conso Margin 14.2%   13.7%   
IT Service Margin  15.1% 16.1%  
PAT 2600  CR 2646  CR  -1.7%

इन कंपनियों के नतीजों के साथ ही FY24 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो जाएगी. रिजल्ट शुरू होने से पहले 10 जनवरी यानी बुधवार को 71657 और निफ्टी 21618 अंकों पर बंद हुआ.