Tata Steel की सब्सिडियरी कंपनी टाटा मेटालिक (Tata Metaliks) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 4 गुना उछाल दर्ज किया गया. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2.4 फीसदी की तेजी रही. नेट प्रॉफिट 4.6 करोड़ रुपए रहा, जबकि रेवेन्यू 650.5 करोड़ रुपए रहा.

Tata Metaliks Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, FY2024 की पहली तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 653.94 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले समान तिमाही में यह 669.35 करोड़ और मार्च तिमाही में यह 929.66 करोड़ रुपए रहा था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 6.11 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1.73 करोड़ रुपए था. मार्च तिमाही में यह 66.59 करोड़ रुपए था.

Tata Metaliks का नेट प्रॉफिट

नेट प्रॉफिट यानी PAT की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 4.55 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 55.56 करोड़ रुपए था. जून 2022 तिमाही में यह 1.22 करोड़ रुपए रहा था.

Tata Steel की है सब्सिडियरी

Tata Metaliks टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंगाल के खड़गपुर में है. कंपनी मुख्य रूप से पिग आयरन और डक्टाइल आइरन पाइप बनाती है. 1990 में कंपनी का गठन किया गया था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 3260 करोड़ रुपए रहा था. 

Tata Metaliks Share Price

टाटा मेटालिक का शेयर आज 824.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 873 रुपए और लो 641 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 2603 करोड़ रुपए है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें