Tata Steel q3 results: देश और दुनिया की दिग्गज स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) को बीते दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही के दौरान इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 9,598.16 करोड़ रुपये हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने इससे एक साल पहले की इसी अवधि में 4,010.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) कमाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिमाही के दौरान कुल इनकम भी बढ़ा

खबर के मुताबिक, इसी तरह अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कुल इनकम भी बढ़कर 60,842.72 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 42,152.87 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 36,494.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 48,666.02 करोड़ रुपये हो गया.

कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़ा

एक अलग बयान में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़कर 77.6 लाख टन हो गया, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 77.4 लाख टन था. कंपनी का कहना है कि आर्थिक रिवाइवल के साथ घरेलू इस्पात की मांग में सुधार आने लगा है.

खबर के मुताबिक, टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक (Tata Steel CEO and Managing Director) टी वी नरेंद्रन (T V Narendran) ने कहा कि कंपनी (Tata Steel) को अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को बढ़ाने और बुनियादी ढांचा और खुदरा आवास जैसे क्षेत्रों में खासतौर से जोर देगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टाटा स्टील ने खरीदी ये कंपनी

टाटा स्टील ने हाल ही में बोली लगाकर नीलाचल इस्पात निगम को खरीद लिया है. नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश (Disinvestment) के लिए 3 बड़ी बोलियां मिली थीं. हालांकि फाइनल बिल टाटा स्टील (Tata Steel) के हाथ लगी और अब टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने नीलाचल इस्पात निगम को खरीद लिया है.