टाटा पावर (Tata Power) की अनुषंगी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (Tata Power Renewable Energy) ने अपनी सौर परियोजनाओं से 350 मेगावाट बिजली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (MSEDCL) को आपूर्ति करने के लिये दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति 200 मेगावाट और 150 मेगावाट की परियोजनाएं राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के मुताबिक, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने 200 मेगावाट और 150 मेगावाट की दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू करने के लिये एमएसईडीसीएल के साथ दो महत्वपूर्ण बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर किये. दोनों 200 मेगावाट और 150 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के 2025 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है. इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के साथ कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन में क्रमशः 4,28,800 टन और 3,11,200 टन की कमी आएगी.

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने एमएसईडीसीएल के साथ 930 मेगावाट बिजली के लिये समझौता किया है. इसमें से 334 मेगावाट की आपूर्ति वर्तमान में की जा रही है और 596 मेगावाट अगले एक से डेढ़ साल में चालू हो जाएगी. कंपनी की कुल नवीकरणीय क्षमता 7,783 मेगावाट है. इसमें स्थापित क्षमता 4,118 मेगावाट (सौ 3,136 मेगावाट और पवन 982 मेगावाट) है. कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में 3,665 मेगावाट है जिसमें मौजूदा 350 मेगावाट की क्षमता शामिल है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें