Tata Power Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस तिमाही में कंपनी का रिजल्ट शानदार रहा है. Q4 में  टाटा पावर का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 48.5 फीसदी उछाल के साथ 939 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 632 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू 4.1 फीसदी उछाल के साथ 12454 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 11960 करोड़ रुपए था. कंपनी ने प्रति शेयर 200 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.

21 जून तक कर दिया जाएगा डिविडेंड का भुगतान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE डेटा के मुताबिक, 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर टाटा पावर ने चौथी तिमाही में प्रति शेयर 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 19 जून को AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगेगा. अगर उस दिन मुहर लग जाता है तो डिविडेंड का भुगतान 21 जून या उसके बाद कर दिया जाएगा.  वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने पहला डिविडेंड जून 2022 में 1.75 रुपए प्रति शेयर जारी किया था.

रेवेन्यू में 14 फीसदी का उछाल

स्टेंडअलोन रिजल्ट की बात करें तो टाटा पावर का चौथी तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 54.6 फीसदी उछाल के साथ 778 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 4.1 फीसदी उछाल के साथ 12454 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 4.2 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स 1001 करोड़ रुपए रहा.