Tata Power EV Charging: शेयर बाजार में गिरावट के बीच टाटा पावर के लिए अच्छी खबर आई है. टाटा पावर देश भर में सार्वजनिक,अर्ध-सार्वजनिक, बस/बेड़े और होम चार्जर सेगमेंट में 10 करोड़ (100 मिलियन) ग्रीन किलोमीटर तक बिजली पहुंचाने वाला पहला ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर बन गया है. गौरतलब है कि टाटा पावर को हाल ही में जीरो एमिशन डयनामिक्स के प्रति समर्पण के लिए प्रतिष्ठित 'शून्य इंफ्रास्ट्रक्चर चैंपियन' अवॉर्ड मिला है.

Tata Power EV Charging: 530 शहरों और कस्बों में सेवा देगा टाटा पावर ईवी चार्जिंग नेटवर्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा पावर का ईवी चार्जिंग नेटवर्क 2030 तक एक करोड़ वार्षिक ईवी बिक्री के सरकार के विजन को सपोर्ट करने के लिए 530 शहरों और कस्बों में सेवा प्रदान करेगा. कंपनी ने कहा,'टाटा पावर ने ईजी चार्ज के नाम से अपने नेटवर्क का विस्तार 86,000 से अधिक होम चार्जर्स, 5,300 से अधिक सार्वजनिक अर्ध-सार्वजनिक और फ्लीट चार्जिंग पॉइंट के साथ-साथ 530 शहरों और कस्बों में 850 से अधिक बस चार्जिंग स्टेशनों तक किया है.''

Tata Power EV Charging: राजमार्ग, होटल, ऑफिस में लगाए हैं ईवी चार्जिंग 

टाटा पावर ने कहा,'इन चार्जर्स को राजमार्ग,होटल,मॉल,अस्पताल,ऑफिस,आवासीय परिसर जैसे विविध और सुलभ स्थानों पर लगाया गया है. ईवी और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग में वृद्धि के साथ टाटा पावर आरएफआईडी कार्ड जैसे तकनीकी सक्षम ग्राहक केंद्रित समाधान भी सुनिश्चित कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को वायरलेस भुगतान करने में सक्षम बनाता है.' इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार, भारत को 2030 तक एक करोड़ ईवी की वार्षिक बिक्री तक पहुंचने की उम्मीद है.  

Tata Power Share Price: सोमवार को 1.25 फीसदी तक टूटा था कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 119 फीसदी रिटर्न 

सोमवार को टाटा पावर का शेयर 1.25 फीसदी टूटकर 431.50 रुपए पर बंद हुआ है. हालांकि, पिछले पांच दिनों में ये 3.33 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 444.20 रुपए है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 193.05 है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 69.35 फीसदी और पिछले एक साल में 119.09 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा टाटा पावर का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ रुपए है. साथ ही कंपनी ने 0.46 फीसदी डिविडेंड यील्ड दिया है.

(IANS एजेंसी की इनपुट के साथ)