Tata Housing plans: टाटा ग्रुप की रियल एस्टेट शाखा टाटा हाउसिंग ने अगले दो साल में भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 1,200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी खुद और ज्वाइंट वेंचर के जरिये प्रमुख शहरों में भूमि अधिग्रहण करेगी. उसकी यहां ग्रुप आवास परियोजनाओं के साथ ही प्लॉट डेवलपमेंट की योजना है. टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के सीईओ और एमडी संजय दत्त ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि महामारी के दौरान प्लॉट की मांग में काफी वृद्धि हुई है और कंपनी ने बेंगलुरु में सभी 157 भूखंडों को 130 करोड़ रुपये में बेचा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

36 घंटे में बिके सारे प्लॉट

टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड टाटा संस की 100 प्रतिशत सहायक कंपनियां हैं. टाटा हाउसिंग ने हाल ही में बेंगलुरु के देवनहल्ली में एक परियोजना ‘स्वरम’ शुरू की है. परियोजना की शुरुआत के 36 घंटों के भीतर सभी प्लॉट बिक गए.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी 157 भूखंड 130 करोड़ रुपये में बेचे.’’ यह परियोजना टाटा हाउसिंग की 140 एकड़ की टाउनशिप 'कर्नाटिका' का हिस्सा है. जिसे वन बैंगलोर लक्जरी प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने विकसित किया है, जो टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और एमएस रमैया रियल्टी एलएलपी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है.