Tata Group company Big announcement: टाटा ग्रुप (Tata Group) की मेटल एंड माइनिंग सेक्‍टर की कंपनी टाटा स्‍टील (Tata Steel) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सालाना बोनस के रूप में 314.70 करोड़ रुपये का कुल भुगतान करने की घोषणा की है. टाटा स्टील ने टाटा वर्कर्स यूनियन (TWU) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद यह ऐलान किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्‍टील (Tata Steel) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, समझौता ज्ञापन के अंतर्गत कंपनी के सभी डिविजन के एलिजिबल कर्मचारियों के लिए सालाना बोनस के रूप में कुल भुगतान की राशि 314.70 करोड़ रुपये होगी. साल 2022-23 के लिए देय मिनिमम और मैक्सिमम वार्षिक बोनस क्रमशः 42,561 रुपये और 4,61,019 रुपये होगा. 

बयान के मुताबिक, जमशेदपुर के डिप्‍टी लेबर कमिशनर राकेश प्रसाद की मौजूदगी में कंपनी के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन, वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल व अन्य सीनियर अफसरों ने मैनेजमेंट की ओर से और अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह, टीडब्ल्यूयू व अन्य पदाधिकारियों ने यूनियन की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें