टाटा ग्रुप (Tata Group) ने अपनी कंपनियों टॉप एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स सैलरी में जबरदस्‍त इजाफा किया है. टाटा ग्रुप ने FY23 में अलग-अलग सेक्‍टर में काम कर रही कंपनियों के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स ऑफिसर्स (CEOs) की सैलरी में 16-62 फीसदी तक की तगड़ी बढ़ोतरी की है. टॉप ग्रुप की टॉप कंपनियों के सीईओ की सैलरी की बात करें, तो किसी की भी सैलरी 3-4 करोड़ से कम नहीं है. बीते कुछ सालों में कंपनी की आमदनी में जोरदार इजाफा हुआ है. साथ ही मार्केट कैप भी बढ़ा है. वित्‍त वर्ष 2023 में टाटा ग्रुप को 8 लाख करोड़ रुपये की का रिकॉर्ड इनकम हुई है. 

Tata Group: किस CEOs की कितनी सैलरी

कंपनी CEO सैलरी हाइक
Trent  P Venkatesalu ₹5.12 crore 62%
Indian hotel Puneet Chhatwal ₹18.23 cr 37%
Tata Consumer D'Souza 9.5 cr 24%
Voltas Pradeep Bakhi 3.8 cr 22%
Tata Chemical R Mukundan 8 crore 16%
Tata Power Praveer Sinha 9 Crore 16%
TCS Rajesh Gopinathan(former) 29.1 cr 13%

2 साल में 3 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 2 साल में टाटा ग्रुप का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. ग्रुप की ज्‍यादातर कंपनियों की औसत आय में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. सभी कंपनियों के पास अच्छा कैश फ्लो  हैं. भविष्य में ज्‍यादातर निवेश टाटा डिजिटल और एयर इंडिया में किया जाएगा.टाटा ग्रुप के पास फिलहाल कारोबारिक क्लस्टर में 30 कंपनियां हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें