Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 321 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 24.6% उछाल के साथ 5692 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर 1885 रुपए के स्तर पर है.

Tata Communications Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में Tata Communications का ग्रॉस रेवेन्यू 24.6% उछाल के साथ 5692 करोड़ रुपए रहा. डेटा रेवेन्यू 26.9% उछाल के साथ 4656 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 2.1% उछाल के साथ 1056 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 408 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 18.6% रहा. नेट प्रॉफिट 1.5% घटकर 321 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 149बेसिस प्वाइंट्स घटकर 5.6% रहा.

FY24 में ओवरऑल कैसा रहा प्रदर्शन?

पूरे फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो रेवेन्यू 17.5% उछाल के साथ 20969 करोड़ रुपए रहा. डेटा रेवेन्यू 21.9% उछाल के साथ 17181 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 2% की गिरावट के साथ 4230 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 403 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 20.2% रहा. नेट प्रॉफिट 46.1% की गिरावट के साथ 968 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 545 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 4.6% रहा.

Tata Communications Dividend Details

टाटा कम्युनिकेशन के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 167 फीसदी यानी प्रति शेयर 16.7 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगाया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है. इससे पिछले फिस्कल में टाटा कम्युनिकेशन ने 21 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था.  इस स्टॉक के लिए डिविडेंड यील्ड 1.11 फीसदी है.