Swiggy latest news: ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी किराना सामान सप्लाई इकाई इंस्टामार्ट में 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,250 करोड़ रुपये) निवेश करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वर्ष 2020 में गुरुग्राम और बेंगलुरु में काम शुरू करने के बाद स्विगी इंस्टामार्ट (swiggy instamart) अब 18 शहरों में ग्राहकों की सेवा दे रही है और हर सप्ताह 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरा कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों 15 मिनट में सामान की डिलिवरी

खबर के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में, स्विगी इंस्टामार्ट ने हर दिन एक से ज्यादा ‘डार्क स्टोर’ (केवल ऑनलाइन सामान के ऑर्डर को पूरा करने वाली दुकान) जोड़ा है. एक बयान में कहा गया है कि कंपनी अच्छी-खासी संख्या में ‘डार्क स्टोर’ को जोड़ने के साथ जनवरी 2022 तक अपने ग्राहकों 15 मिनट में सामान की डिलीवरी करेगी.

अगली तीन तिमाहियों की तैयारी

स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि हमारी वर्तमान ग्रोथ की गति के हिसाब से, इंस्टामार्ट अगली तीन तिमाहियों में एक अरब डॉलर सालाना जीएमवी (GMV) की औसत दर तक पहुंचने को तैयार है. तीन अरब डॉलर की वार्षिक जीएमवी औसत दर वाले हमारे खाद्य वितरण व्यवसाय और इंस्टामार्ट की बेहतर ग्रोथ के साथ हम अपने कारोबार को बड़े पैमाने पर प्रसार को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन शहरों में दे रही सर्विस

मजेटी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म ताजे फल और सब्जियां, ब्रेड और अंडे, खाना पकाने की जरूरी चीजें, पेय पदार्थ, तत्काल खाने योग्य खाद्य पदार्थ और व्यक्तिगत और शिशु देखभाल, घर और सफाई जैसी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करता है. स्विगी की यह यूनिट अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नोएडा, पुणे और विशाखापत्तनम में काम कर रही है.