ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने अपने डिलिवरी पार्टनर्स को मैनेजर लेवल की तय वेतन और दूसरे लाभों वाली फुल टाइम नौकरियों के लायक बनाने के लिए एक खास कार्यक्रम शुरू किया है. स्विगी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस 'स्टेप-अहेड' प्रोग्राम का उद्देश्य उन कर्मचारियों को अवसर देना है जो कंपनी के साथ अपने मौजूदा जुड़ाव की जगह एक समर्पित, मैनेजेरियल भूमिका में जाना चाहते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2.7 लाख से अधिक डिलिवरी पार्टनर्स

स्विगी ने कहा कि वह इस प्रक्रिया को औपचारिक रूप दे रहा है और सभी फ्लीट मैनेजर की नियुक्तियों का कम-से-कम 20 फीसदी अपने डिलिवरी पार्टनर्स के लिए रिजर्व करना चाहता है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) मिहिर राजेश शाह ने कहा कि, "जहां अधिकांश लोग इस मंच के साथ अपने जुड़ाव को आय के एक अतिरिक्त स्रोत या अस्थायी रोजगार के रूप में देखते हैं, वहीं हमें लगता है कि कुछ लोग इससे अधिक चाहते हैं." 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उन्होंने कहा कि स्टेप अहेड कार्यक्रम ऐसे लोगों को प्रबंधकीय भूमिका में आने का अवसर मुहैया कराएगा. स्विगी के देश भर में 2.7 लाख से अधिक डिलिवरी पार्टनर्स हैं. कंपनी के मुताबिक, फ्लीट मैनेजर की भूमिका के लिए वही आपूर्ति कर्मचारी योग्य माने जाएंगे जिनके पास कॉलेज की डिग्री है और उन्हें कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी है.