Spider-Man No Way Home news: कार्टून कैरेक्टर स्पाइडर-मैन (Spider-Man) के आप भी हैं बड़े फैन तो आपके लिए शानदार खबर है. स्पाइडर-मैन सीरीज की नई फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) के थियएटर में रिलीज होने का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. ये हॉलीवुड फिल्म आगामी 17 दिसंबर को दुनियाभर के थियेटर में रिलीज होगी. बेहद रोमांचक और एक्शन सीन का जादू बड़े पर्दे पर फिर से सिर चढ़कर बोलेगा. प्रोडक्शन कंपनी ने इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया है. इस फिल्म के लिए टिकट की बिक्री 29 नवंबर 2021 से हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉम हॉलैंड निभा रहे हैं स्पाइडरमैन की भूमिका

खबर के मुताबिक, यह फिल्म कोलम्बिया पिक्चर्स (Columbia Pictures) मार्वल स्टू़डियोज (Marvel Studios) और पास्कल पिक्चर्स (Pascal Pictures) के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म के डायरेक्टर जॉन वॉट्स (Jon Watts) हैं. फिल्म में टॉम हॉलैंड (Tom Holland), Zendaya और अमेरिकन एक्टर विलेम डैफो (Willem Dafoe) और जैमी फॉक्स (Jamie Foxx) सहित कई दिग्गज एक्टर हैं. बता दें, टॉम हॉलैंड फिल्म में स्पाइडरमैन की भूमिका में हैं. 

फिल्म को लेकर इंटरनेट पर चर्चा तेज

फिल्म में इस बार नया कंटेंट शामिल किया गया है. खबर के मुताबिक, इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर इंटरनेट पर गॉसिप की सूनामी सी आ गई है. लोग इस फिल्म के बाारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा कर रहे हैं और ऑफिशियल ट्रेलर का लुत्फ उठा रहे हैं. हर किसी को 17 दिसंबर का इंतजार है. दुनियाभर में कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म को थियेटर में रिलीज होने में समय लगा है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत में भी टिकट बिक्री की है तैयारी

भारत में भी थिएटर कंपनियां इस फिल्म की टिकट बिक्री की पूरी तैयारी में हैं. ऑनलाइन मूवी टिकट बिक्री करने वाली कंपनी बुक माई शो ने भी इस फिल्म के टिकट की बिक्री को वेबसाइट पर टीज किया है. आप भी अपने नजदीकी थिएटर में कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए इस फिल्म का लुत्फ ले सकते हैं. उम्मीद है कि यह फिल्म दुनियाभर जबरदस्त कारोबार करेगी.