Real Estate Stock: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए हर साल 1,000-1200 करोड़ रुपये की जमीन खरीदेगी. कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि जोरदार उपभोक्ता मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में सभी सेगमेंट्स में हाउसिंग की मांग बहुत मजबूत रही है. इनमें अफोर्डेबल सेगमेंट, मीडियम इनकम सेगमेंट, प्रीमियम सेगमेंट और लक्जरी सेगमेंट शामिल हैं.

जमीन खरीदने के लिए हर साल 1,000-1200 करोड़ निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रवाल को उम्मीद है कि बेहतर इकोनॉमिक ग्रोथ से मांग की गति बनी रहेगी. उन्होंने कहा, हम अपनी विकास योजनाओं के तहत जमीन खरीदने के लिए हर साल 1,000-1200 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के अलावा कंपनी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए भूस्वामियों के साथ साझेदारी के लिए भी तैयार है.

ये भी पढ़ें- Power Stock: 1 साल में 144% रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर

सेल्स बुकिंग में जबरदस्त उछाल

सेल्स बुकिंग परअग्रवाल ने कहा कि कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष के 3,430 करोड़ रुपये के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में लगभग 7,200 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है. हाल ही में कंपनी ने 2,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ गुरुग्राम में एक नया लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. इसने पहले ही पूरा प्रोजेक्ट 3,600 करोड़ रुपये में 1,008 यूनिट्स बेच दिया. 16.5 एकड़ का प्रोजेक्ट 'DE LUXE-DXP' द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 37D, गुरुग्राम में स्थित है.

इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल ने सेल्स बुकिंग में 41% की ग्रोथ हासिल की है, जो एक साल पहले की अवधि में 2,209.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,124.12 करोड़ रुपये हो गई है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर अपनी नई प्रोजेक्ट में 3,600 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करने के बाद इस वित्तीय वर्ष में सेल्स बुकिंग संख्या 7,200 करोड़ रुपये तक पहुंचने के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज, ₹543 करोड़ का मिला ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 264% रिटर्न

Signature Global Share Price Performance

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो 3 महीने यह 78 फीसदी उछला है. इस साल अब तक स्टॉक 54 फीसदी बढ़ा है. एक महीने में शेयर 13 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. Signature Global स्टॉक का 52 वीक हाई 1,438 और लो 444.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 19,866.10 करोड़ रुपये है. 7 मार्च को स्टॉक 1413.85 के स्तर पर बंद हुआ.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)