SBI Q4 Results Preview: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गुरुवार को चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी करेगा. देश के सबसे बड़े बैंक के रिजल्ट पर सबकी निगाह होगी. माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एसबीआई का रिजल्ट शानदार रहेगा. बीते कई तिमाही से इस बैंक ने आउट परफॉर्म किया है. Q4 में भी इसके जारी रहने का अनुमान है. बता दें कि प्रॉफिट के मामले में SBI देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

SBI Net Profit

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के ऐनालिस्ट के मुताबिक, नेट इंटरेस्ट इनकम में 28.2 फीसदी की तेजी दर्ज की जा सकती है और यह 40 हजार करोड़ रुपए के करीब रह सकता है.  प्रॉफिट में 62.4 फीसदी की तेजी रहने का अनुमान है और यह 14800 करोड़ रुपए रह सकता है.

SBI Net NPA

बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार की पूरी उम्मीद है. ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 3.14 फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी रह सकता है. नेट एनपीए 0.77 फीसदी पर बरकरार रह सकता है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5 फीसदी से बढ़कर 3.6 फीसदी रह सकता है. लोन ग्रोथ रेट 15-16 फीसदी रह सकता है. डिपॉजिट ग्रोथ 8-10 फीसदी तक रह सकता है.

SBI Target Price

Q4 रिजल्ट से पहले स्टेट बैंक का शेयर बुधवार को 586.30 रुपए के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 630 रुपए और न्यूनतम स्तर 431 रुपए है. इस स्टॉक ने तीन साल में 252 फीसदी का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि SBI का शेयर आने वाले समय में 700 रुपए के स्तर तक पहुंचेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें