SBI Life Insurance Q4 Results: देश की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी SBI लाइफ ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में एसबीआई लाइफ का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है. वहीं, सालाना आधार पर इसमें बड़ा उछाल आया है. इसके अलावा नेट प्रीमियम आय भी अनुमान से बेहतर रही है. एसबीआई लाइफ की वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VoNB) में भी लगभग नौ फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी का VoNB मार्जिन 28.1 फीसदी हो गया है.

SBI Life Insurance Q4 Results: 777 करोड़ रुपए से बढ़कर 811 करोड़ रुपए कंपनी का मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी में SBI Life का मुनाफा (SBI Life Q4 Profit) 811 करोड़ रुपए (720 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 777 करोड़ रुपए था. वहीं, FY24 कंपनी का मुनाफा (PAT) 10 फीसदी बढ़कर 18.9 अरब रुपए हो गई है.  वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की नेटवर्थ में भी 15 फीसदी का  बड़ा उछाल आया है. 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की नेट वर्थ 149.1 अरब रुपए है. ये FY23 में 130.2 अरब रुपए थी.

SBI Life Insurance Q4 Results: अनुमान से अधिक रही नेट प्रीमियम आय, AuM में आया 27 फीसदी उछाल

एसबीआई लाइफ की चौथी तिमाही में नेट प्रीमियम आय 25116 करोड़ रुपए (23,678 करोड़ रुपए अनुमान) रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 19,897 से थी. वहीं, कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 215 फीसदी से घटकर 196 फीसदी (YoY) हो गई है. वित्त वर्ष 2024 में एसबीआई लाइफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AuM) 3.9 लाख करोड़ रुपए है. इसमें 27 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है. FY24 में न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) 29 फीसदी बढ़कर 382.4 अरब रुपए हो गया है.

SBI Life Insurance Q4 Results: 2.11 फीसदी तक आई शेयर में गिरावट, एक साल में दिया 24 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बीच SBI Life का शेयर BSE में 1.99 फीसदी टूटकर 1415.20 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE में ये 2.11 फीसदी के करेक्शन के साथ 1414 रुपए पर बंद हुआ है. एसबीआई का 52 हफ्ते का हाई 1,569.40 रुपए है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 1,104 रुपए है. कंपनी के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 8.53 फीसदी और एक साल में 24.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. एसबीआई लाइफ का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपए है.