अपने देश में सैटेलाइट टीवी को 30 साल पूरे हो गए हैं. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड यानी ZEE ने ही देश में सबसे पहला सैटेलाइट टीवी शुरू किया था. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की स्थापना नवंबर 1982 में हुई थी और साल 1992 में कंपनी ने पहला फ्लैगशिप टेलीविजन चैन Zee TV लॉन्च किया था. यह देश का पहला निजी सैटेलाइट टीवी था. इसी के साथ देश में सैटेलाइट टीवी इंडस्ट्री की नींव रखी गई थी.

अगले 30 सालों का प्लान तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर ZEE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा कि बात जब कंटेट की होगी तो ZEE भारत का कल्चरल एंबेसडर के तौर पर जाना जाएगा. भारत के विकास में एंटरटेनमेंट का बड़ा योगदान है और इसका श्रेय जी एंटरटेनमेंट को जाता है. इमर्जिंग मार्केट में यह मजबूत और बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी है. कंपनी के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज अपने शेयर होल्डर्स के लिए बेहतर वैल्यु क्रिएट करेगी. कंपनी ने ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए अगले 30 साल का प्लान तैयार किया है.

 

ZEE का सफर

जी एंटरटेनमेंट के सफर पर गौर करें तो साल 1994 में जी ने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था. 1995 में ZEE TV को यूरोप और यूके में लॉन्च किया गया. इसके अलावा Zee News और Zee Cinema को भी लॉन्च किया गया था. 1996 में कंपनी ने अपना पहला केबल चैनल Siti Channel के नाम से शुरू किया था. 1997 में Zee Music लॉन्च किया गया था. 1998 में अमेरिका में Zee TV को लॉन्च किया गया.