Samsung Leads Global Smartphone Market: दुनियाभर में एप्पल (Apple) का क्रेज कितना है ये तो शायद सभी जानते हैं. ये स्मार्टफोन ब्रांड अपने लुक्स, परफॉर्मेंस से लेकर कई चीज़ों की वजह से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. (Apple iPhone) लेकिन हाल ही में आई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरी तिमाही के आंकड़ें कुछ और ही बता रहे हैं. मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार अगर ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट की बात करें, तो साल 2021 की तीसरी तिमाही में एपल (Apple) और शाओमी (Xiaomi) को सैमसंग (Samsung) ने पीछे छोड़ दिया है. सैमसंग अब नंबर-1 पोजीशन पर आ गई है.

सबसे ज्यादा रहा Samsung का मार्केट शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग कंपनी ने साल 2021 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा 20% स्मार्टफोन का ग्लोबली शिपमेंट किया है. जबकि 14% शिपमेंट के साथ Apple दूसरे पायदान पर ऑक्यूपाइड है, जहां देखा जाए तो अंतर सिर्फ 6 नंबरों का है. वहीं Apple- Xiaomi के बीच करीब 1 नंबर का अंतर है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Xiaomi के शिपमेंट की बात करें तो कंपनी ने तीसरी तिमाही में सिर्फ 13% की है. Vivo और Oppo ने 10-10 परसेंट के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं Realme 5 परसेंट के साथ पांचवे पायदान पर है. इसके अलावा Xiaomi के शिपमेंट में करीब 5 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐसा ग्लोबल चिपसेट कमी की वजह से है.

स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर

  • Samsung - 20%
  • Apple - 14%
  • Xiaomi - 13%
  • Vivo - 10%
  • Oppo - 10%
  • Realme - 5%

Image Credit: Counter Point Research

किसने कितनी यूनिट का किया शिपमेंट

  • Samsung - 69.3 मिलियन यूनिट
  • Apple - 48 मिलियन
  • Xiaomi - 44.4 मिलियन
  • Realme - 16.2 मिलियन

स्मार्टफोन बाजार में पिछली तिमाही के मुकाबले इस साल (2021) 6 परसेंट की ग्रोथ देखी गई है. लेकिन शिपमेंट में करीब 6 परसेंट की पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखी गई है. इसके अलावा साल 2021 की तीसरी तिमाही में कुल 342 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट का शिपमेंट किया गया.