पिछले कुछ दिनों से आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की एक बड़ी कंपनी में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इस कंपनी का नाम है OpenAI, जिसने ChatGPT बनाया था. पहले तो कंपनी ने अपने सीईओ को निकाला और फिर इसी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें हायर कर लिया. अब खबर है कि ओपनएआई के कर्मचारी इस्तीफे की धमकी कर रहे हैं. इसी बीच सत्य नडेला ने एक इंटरव्यू में कहा है कि सैम की ओपनएआई में वापसी हो सकती है. अब ये सब देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.

सैम ऑल्टमैन की होगी ओपनएआई में वापसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले तो माइक्रोसॉफ्ट के एडवांस एआई रिसर्च का नेतृत्व करने के लिए सैम ऑल्टमैन को नियुक्त किया और अब सत्य नडेला ने कहा है कि सैम ऑल्टमैन ओपनएआई में लौट सकते हैं. यह बात उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट चाहता है अगर सैम और ग्रेग वापस ओपनएआई नहीं जा रहे हैं तो उनके पास एक शानदार ठिकाना हो. नडेला ने अपनी ही बात को थोड़ा घुमाते हुए यह भी कहा है कि ऑल्टमैन वापस जाएंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ओपनएआई के लोग वहां रहना चाहते हैं या फिर माइक्रोसॉफ्ट में आते हैं. सत्य नडेला ने यह कहते हुए एक बार फिर सस्पेंस बढ़ा दिया है कि वह दोनों विकल्पों के साथ आगे जाने के लिए तैयार हैं. यानी अगर सैम वापस ओपनएआई नहीं गए, तो माइक्रोसॉफ्ट का प्लान बी (Plan-B) भी तैयार ही लग रहा है.

सूत्रों से खबर मिल रही है कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन अभी भी ओपनएआई में लौटना चाहते हैं, बशर्ते उन्हें निकालने वाले बोर्ड के बाकी सदस्य अलग हट जाएं. माइक्रोसॉफ्ट ने आज तक ओपनएआई में 10 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, लेकिन उसके पास ओपनएआई बोर्ड में कोई सीट नहीं है. यही वजह है कि सैम की बर्खास्तगी के फैसले को माइक्रोसॉफ्ट रोक नहीं सका.

500 कर्मचारियों ने दी नौकरी छोड़ने की धमकी

ओपनएआई के कर्मचारी लगातार डिमांड कर रहे हैं कि सैम ऑल्टमैन को वापस लाया जाए. इसी बीच उन्हें खबर मिली है कि सैम माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं. अब ओपनएआई के करीब 500 कर्मचारियों ने धमकी दी है कि वह कंपनी से इस्तीफा देकर माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर लेंगे.

अगर मौजूदा वक्त की बात करें तो अभी कंपनी में करीब 770 कर्मचारी हैं. अब अगर 500 कर्मचारियों ने इस्तीफे की धमकी दी है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि करीब 65 फीसदी कर्मचारी कंपनी से इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं. कैलिफोर्निया के मीडिया Wired के अनुसार ओपनएआई  के कर्मचारियों ने बोर्ड को एक लेटर भेजा है, जिसमें लिखा है- माइक्रोसॉफ्ट ने हमें आश्वासन दिया है कि माइक्रोसॉफ्ट की नई सब्सिडियरी में ओपनएआई के सभी कर्मचारियों के लिए वैकेंसी है, क्या हमें इसे ज्वाइन कर लेना चाहिए?

क्यों निकाला गया सैम ऑल्टमैन को?

सैम ऑल्टमैन की ट्विटर पोस्ट के अनुसार कंपनी का मानना है कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपनएआई का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए सैम ऑल्टेमैन ने कहा था कि अब ओपनएआई को उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. उन्होंने लिखा- 'कई मायनों में यह एक अजीब अनुभव था, लेकिन इसमें सबसे अजीब तो ये है कि जिंदा रहते हुए अपने ही बारे में पढ़ रहा हूं. कंपनी का प्यार जताने का ये तरीका गजब है.' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा- 'अगर मैंने राज उगलने शुरू  किए तो चैटजीपीटी कंपनी का बोर्ड शेयरों की पूरी कीमत देने के लिए मेरे पीछे-पीछे भागेगा.'

माइक्रोसॉफ्ट ने क्यों किया उन्हें हायर?

यहां एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ओपनएआई ने सैम ऑल्टमैन को क्यों हायर किया, जबकि इस कंपनी में ओपनएआई की खुद की 49 फीसदी हिस्सेदारी है? दरअसल, सैम के जाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों समेत बहुत सारे लोगों की सहानुभूति उनके साथ हो गई, जिसके चलते ओपनएआई को नुकसान हो सकता था. अगर ओपनएआई को नुकसान होगा तो उसमें 49 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले माइक्रोसॉफ्ट का भी घाटा है. ऐसे में लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें हायर करने का फैसला अपना ही नुकसान बचाने के लिए किया है. हालांकि, एक बड़ा सवाल ये जरूर उठता है कि आखिर कंपनी ने सैम की बर्खास्तगी होने कैसे दी, जबकि उनकी कंपनी में लगभग आधा मालिकाना हक तो माइक्रोसॉफ्ट के पास ही है?

क्या माइक्रोसॉफ्ट का है एआई से जुड़ा कोई प्लान?

जब सैम को नौकरी पर रखना ही था तो माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ओपनएआई पर दबाव बनाकर उन्हें वापस उसी कंपनी में लाया जा सकता था. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने सैम को और दूसरे को-फाउंडर ग्रेग को अपने साथ जोड़कर लोगों के दिमाग में एक आशंका ये भी पैदा कर दी है कि वह भी एआई की दुनिया में कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खूब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि क्या माइक्रोसॉफ्ट कोई एआई टूल लाने की प्लानिंग कर रहा है, जिसके लिए सैम और ग्रेग को हायर किया है? खैर, आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि सैम और ग्रेग कौन सी जिम्मेदारियां संभालते हैं.