SAIL, BEL, Divi's Lab के तिमाही नतीजे आज आएंगे, क्या हैं उम्मीदें और कैसा रहेगा प्रदर्शन, जानिए सबकुछ
SAIL, BEL, Divi's Lab Q4 Result: तिमाही नतीजों की बात करें तो आज की लिस्ट में Divis Lab, BEL, BirlaSoft और SAIL समेत कई कंपनियां हैं, जिनके नतीजे आने वाले हैं.
SAIL, BEL, Divi's Lab Q4 Result: शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का मौसम है. ऐसे में शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं. तिमाही नतीजों की बात करें तो आज की लिस्ट में Divis Lab, BEL, BirlaSoft और SAIL समेत कई कंपनियां हैं, जिनके नतीजे आने वाले हैं. अब इन कंपनियों के नतीजे कैसे रहेंगे, बाजार को इनसे क्या उम्मीदे हैं और निवेशकों को आगे क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इन सब सवालों के जवाब ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम लेकर आई है. ज़ी बिजनेस के आशीष चतुर्वेदी, वरुण दुबे और कुशल गुप्ता ने बताया कि इन तीनों कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे कैसे रहेंगे और निवेशकों को इन शेयरों में आगे क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए.
Divi's Lab के नतीजे कैसे रहेंगे?
फार्मा सेक्टर की इस कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे आ सकते हैं. ऐसी उम्मीद है कि आय में 25-26 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं कामकाजी मुनाफे में भी तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं मार्जिन भी बढ़ सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के मुनाफे के मोर्चे पर 36.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
BEL के नतीजों का क्या है अनुमान?
ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक कंपनी के नतीजे कमजोर रहेंगे. इनपुट कॉस्ट बढ़ा है तो इसका खामियाजा कंपनी को भुगतान पड़ेगा. ऑर्डर पूरे करने की रफ्तार सुस्त रहने से आय पर दबाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर की कमी और सप्लाई दिक्कतों का असर भी यहां देखने को मिलेगा. कंपनी के मुनाफे में 16 फीसदी और रेवेन्यू में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. एबिटडा मार्जिन और एबिटडा में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
SAIL के नतीजों से क्या हैं उम्मीदें?
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नतीजे पिछली तिमाही के मुकाबले कम आ सकते हैं. कंपनी के मुनाफे में 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. कामकाजी तौर पर नतीजों काफी खराब देखने को मिल सकता है. वहीं स्टॉक में बहुत ज्यादा करेक्शन देखने को मिल सकता है.