Yog Guru Ramdev जल्‍द ही Ruchi Soya के निवेशकों को अच्‍छी खबर देंगे. उनके मुताबिक कुछ दिनों में Zee Business पर Ruchi Soya और पतंजलि की ग्रोथ के लिए बड़े प्‍लान का ऐलान करेंगे. उन्‍होंने बताया कि Ruchi soya के शेयर लिक्विडेट किए जाएंगे. इसे 10 से 25 प्रतिशत तक लिक्विडेट किया जाएगा. इसका ऐलान मार्च में होगा. बता दें कि कंपनी को जून 2021 तक अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी घटानी है. इसलिए रुचि सोया का FPO आएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business से खास बातचीत में योगगुरु ने कहा कि Ruchi Soya के निवेशकों का बड़ा Dividend मिलेगा. कंपनी को आत्‍मनिर्भर भारत के तहत लाने का प्‍लान है. पतंजलि (Patanjali) को अगले 2 साल में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 98.9 फीसदी से घटाकर 75 फीसदी करनी है. इस कंपनी के सिस्टम प्रॉसेस (system processes), डिस्‍ट्रीब्यूशन (distribution), मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing), एक्सपोर्ट्स (exports) सहित कई नीतियों में बड़ा बदलाव (major changes) किया है. कई बंद यूनिटों को भी शुरू किया गया है. इस कमोडिटी कंपनी (commodity company) को FMCG company के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है. इस कंपनी को हम बहुत ऊंचाइयों को लेकर जाएंगे.

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें