RIL Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर ग्रॉस रेवेन्यू 1.2 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 255996 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 30.2 फीसदी के उछाल के साथ 44867 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 29.7 फीसदी उछाल के साथ 19878 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर शुक्रवार को 1.77 फीसदी उछाल के साथ 2265 रुपए (Reliance Share Price) पर बंद हुआ.

EBITDA 44867 करोड़ रुपए रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, EBITDA 30.2 फीसदी उछाल के साथ 44867 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन  390 बेसिस प्वाइंट्स सुधार केसाथ 17.5 फीसदी रहा. आउट स्टैंडिंग डेट 295687 करोड़ रुपए रहा. कैश एंड इक्वीवैलेंट 177960 करोड़ रुपए  है.

अलग-अलग बिजनेस का रेवेन्यू कैसा रह सकता है

अलग-अलग बिजनेस की बात करें तो जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.6 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.  रिलायंस रीटेल के रेवेन्यू में 18.8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑयल एंड गैस बिजनेस के रेवेन्यू में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.