Reliance 44th AGM 2021: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुरुवार को कंपनी की 44वीं एजीएम में बड़ा एलान किया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले तीन साल में रिलायंस 10 लाख से ज्‍यादा लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. उन्‍होंने कहा कि रिटेल सेक्‍टर की ग्रोथ से पूरे वैल्‍यू चेन में बूस्‍ट मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में भी रिलायंस रिटेल ने न केवल लोगों की नौकरियां बचाई, बल्कि 65,000 नई नौकरियां उपलब्‍ध कराई. उन्‍होंने बताया कि रिलायंस रिटेल में अभी 2 लाख से ज्‍यादा लोग काम कर रहे हैं. यह देश की सबसे बड़े एम्‍प्‍लायर में से एक है. अगले तीन साल में हम 10 लाख से अधिक नई नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे. 

3 गुना बढ़ेगा रिटेल बिजनेस

RIL की AGM में मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते रिटेलर्स में से एक है. कंपनी दुनिया के टॉप 10 रिटेलर्स में से एक हैं. हमें भरोसा है कि रिलायंस रिटेल अगले 3-5 साल में कम से कम तीन गुना ग्रोथ करेगी. 

रिटेल को बूस्‍ट देंगे ये 5 कदम 

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिटेल सेक्‍टर पूरे वैल्‍यू चेन को ग्रोथ देगा. इसमें रॉ मटीरियल प्रोडक्‍ट्स से बड़े और छोटे मैन्‍युफैक्‍चरर्स, लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर्स से मर्चेंट और ग्राहक तक शामिल हैं. इस पूरे सर्किल को विस्‍तार देने के लिए कंपनी का फोकस पांच अहम बातों पर है. 

1. रिसर्च, डिजाइन और प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट में निवेश 

2. सोर्सिंग इकोसिस्‍टम को मजबूती (एमएसएमई, सर्विस प्रोवाइडर, प्रोड्यूर्स, घरेलू एंड अंतरराष्‍ट्रीय ब्रांड कंपनियां शामिल) 

3. पूरे भारत में स्‍टेट ऑफ द आर्ट सप्‍लाई चेन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए निवेश 

4. स्‍टोर की संख्‍या में तेजी से विस्‍तार 

5. बेहतर सर्विसेज के लिए बिजनेस का एक्‍वीजिशन 

 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें