TRAI June Telecom Subscription Data: मुश्किल में घिरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के कस्टमर्स में कमी आने का सिलसिला जून में भी जारी रहा. जिसके कारण वोडाफोन के मार्केट प्रतिद्वंद्वियों Reliance Jio और Bharti Airtel को नए ग्राहक जोड़ने का मौका मिला. जून में रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक बनाने में कामयाबी हासिल की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने जून महीने में लगभग 42.8 लाख यूजर्स खो दिए, जिससे इसका यूजर बेस घटकर 27.3 करोड़ हो गया. कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया की परेशानी और बढ़ गई है, जो खुद को बचाए रखने के  लिए लगातार संघर्ष कर रही है.

 Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Reliance Jio को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो ने जून में 54.6 लाख यूजर्स को अपने साथ जोड़ा. जून में इसके मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 43.6 करोड़ हो गई. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने वायरलाइन ग्राहकों की संख्या में भी 1.87 लाख नए यूजर्स का इजाफा देखा. 

वहीं भारती एयरटेल में जून में 38.1 लाख नए वायरलेस ग्राहक अपने साथ जोड़े, जिससे उसके मोबाइल यूजर्स का बेस बढ़कर 35.2 करोड़ हो गया. 

ग्रामीण क्षेत्रों में घटे मोबाइल सब्सक्राइबर्स

देश में कुल मिलाकर टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या जून 2021 में बढ़कर 12.02 करोड़ हो गई. पिछले महीने की तुलना में यह 0.34 फीसदी की बढ़त पर है. शहरों में टेलीफोन सब्सक्रिप्शन बढ़ा है, लेकिन जून में ग्रामीण सब्सक्रिप्शन में मामूली गिरावट देखी गई है.

ब्रॉडबैंड कनेक्शन में हुआ इजाफा

जून 2021 में 440 ऑपरेटरों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, मई 2021 के अंत में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की कुल संख्या 780.27 मिलियन (लगभग 78 करोड़) की तुलना में बढ़कर 792.78 मिलियन (लभग 79.2 करोड़) हो गया. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों से पता चलता है कि जून 2021 में इसमें 1.6 फीसदी की मासिक वृद्धि देखी गई है.

TRAI ने बताया कि जून के अंत में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों में 98.7 फीसदी हिस्सेदारी 5 सर्विस प्रोवाइडर्स के पास था. ये सर्विस प्रोवाइडर्स रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (439.91 मिलियन), भारती एयरटेल (197.10 मिलियन), वोडाफोन आइडिया (121.42 मिलियन), बीएसएनएल (22.69 मिलियन) और एट्रिया कन्वर्जेंस (1.91 मिलियन) थे.