मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) यानी आरआईएल (RIL) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (Q2) जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा. पीटीआई की खबर के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इस बारे में सूचना देते हुए बताया है कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में कंपनी को 11,262 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, इस दौरान कंपनी की इनकम भी वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी. कंपनी ने नेट प्रॉफिट में कमी के पीछे कोविड-19 महामारी को बड़ी वजह बताई. कंपनी ने अपने रिजल्ट्स मार्केट बंद होने के बाद जारी किया है. आरआईएल का शेयर आज 1.37 प्रतिशत बढ़कर 2054.35 के लेवल पर बंद हुआ. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

तिमाही रिजल्ट्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने पेट्रोकेमिकल और रिटेल सेक्टर में रिकवरी के साथ पिछली तिमाही के मुकाबले मजबूत वित्तीय परफॉर्मेंस दिया है. इसके अलावा डिजिटल सर्विस के कारोबार में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है. घरेलू डिमांड में तेजी आने से हमारे O2C कारोबार में सुधार हुआ है और अब ज्यादातर प्रोडक्ट्स की डिमांड कोविड-19 के पहले के लेवल के पास पहुंच गई है.

रिलायंस जियो का तीन गुना बढ़ा

इस कंपनी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 2,844 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 990 करोड़ रुपये रहा था.

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 33 प्रतिशत बढ़कर 17,481 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी की इनकम 13,130 करोड़ रुपये थी.