RBL Q4 Results and Dividend: बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंक RBL ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड की भी घोषणा की है. बैंक के बोर्ड ने 15 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. वहीं, कंपनी के मुनाफे में सालाना आधा पर 30 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा कंपनी की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) में भी बढ़ोत्तरी हुई है. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़ा है. बैंक ने जनवरी से मार्च तक की तिमाही में छह लाख नए कस्टमर्स को जोड़ा है.

RBL Q4 Results and Dividend: 10 रुपए प्रति शेयर पर 1.50 प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में 10 रुपए प्रति शेयर पर 1.50 रुपए प्रति शेयर पर डिविडेंड का ऐलान किया है . इसके लिए सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी.  आरबीएल बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक बैंक का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 353 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 271.05 करोड़ रुपए था. वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़कर 887 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. 

RBL Q4 Results and Dividend: 1 फीसदी से ज्यादा है कंपनी का रिटर्न ऑफ एसेट, NII में भी 17.87 फीसदी का उछाल  

मार्च तिमाही में बैंक का रिटर्न ऑफ एसेट (ROA) 1.08 फीसदी रहा है. RBL बैंक के मुताबिक ये पिछली पांच तिमाहियों में एक फीसदी से ज्यादा बना हुआ है. बैंक के कुल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं,2 करोड़ रुपये से कम के ऋणदाता की जमा राशि में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये 43,753 करोड़ रुपए (YOY) है. ये कुल जमा का 42.3 फीसदी है. जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी की NII सालाना आधार पर 17.87 फीसदी बढ़कर 1,357.28 करोड़ रुपए हो गई है. 

RBL Q4 Results and Dividend: नेट एडवांस में भी हुई बढ़ोत्तरी, एक साल में शेयर ने दिया 64.59 फीसदी रिटर्न

FY24 की चौथी तिमाही में आरबीएल बैंक का नेट एडवांस में 20 फीसदी बढ़कर 83,987 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. शुक्रवार को आरबीएल बैंक का शेयर BSE में 1.07 फीसदी चढ़कर 265.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 1.27 फीसदी चढ़कर 266.30 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 300.70 रुपए और 52 वीक लो 138.85 रुपए है. बैंक के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 64.59 फीसदी रिटर्न दिया है. RBL बैंक का मार्केट कैप 16.10 हजार करोड़ रुपए है.