अगर आप कपड़े खरीदने जा रहे हैं और इसी बहाने आपको आपदा प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों को कपड़ा दान करने का पुण्य भी कमाना है तो रेमण्ड की ये स्कीम आपके लिए है. रेमण्ड अपनी इस स्कीम में न सिर्फ आपके पुराने कपड़े के दान को जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा. बल्कि इसके बदले आपको फ्री टेलरिंग या 500 रुपए कीमत तक के वाउचर भी दे रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

देश की जानी-मानी गार्मेंट निर्माता कंपनी रेमण्ड ने हाल ही में NGO गूंज के साथ एक स्कीम लॉन्च की है जिसमें ग्राहक अपने पुराने कपड़ों को रेमण्ड के शो रूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दान कर सकता है. रेमण्ड ने इसे 'LOOK GOOD, DO GOOD' का स्लोगन दिया है.

कैसे उठाएं स्कीम का फायदा

रेमण्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक NGO गूंज के साथ मिलकर रेमण्ड ग्राहकों को पुराने कपड़ों को चार सिंपल स्टेप्स में दान देने की अपील कर रहा है. यहां पुराने कपड़ों को दान कर ग्राहक शर्ट और ट्राउजर्स की फ्री टेलरिंग पा सकते हैं या फिर 500 रुपए तक परिधान या मेड-टू-मेजर कूपन पा सकते हैं.

कपड़ों को दान करने के लिए सबसे पहले आप रेमण्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://www.myraymond.com/gep/ पर जाकर कपड़ों का विवरण और अपनी डिटेल्स भर सकते हैं. सबसे पहले MYRAYMOND.COM पर अपने पुराने गार्मेंट की जानकारी देना होगा, फिर दूसरे स्टेप में आपको फ्री टेलरिंग या 500 रुपए की अपेरल वाउचर कंफर्मेशन के साथ मिलेगा. इसके बाद तीसरे चरण में रेमण्ड की ही वेबसाइट पर अपने वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद चौथे और अंतिम चरण में आप अपना पुराना कपड़ा जिसका आपने विवरण दिया है उसे रेमण्ड के प्रतिनिधि को देना होगा.

 

बता दें कि गूंज दिल्ली की एक गैर सरकारी संस्था है जो आपदा राहत, मानवीय सहायता और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में देश के 23 राज्यों में काम करती है. यह आपदा प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों को कपड़ों मुहैय्या कराने का काम करती है. मानवीय मूलभूत जरूरतों में कपड़ा भी है, इसलिए गूंज ऐसे लोगों की मदद करता है. रेमण्ड आपदा की इस घड़ी में गूंज के इस मिशन को और मजबूत बनाने के लिए आगे आया है.

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें