Railway Stock: इंडियन रेलवे के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को वीकेंड में करीब 56 करोड़ रुपए का ऑर्डर THDC India लिमिटेड से मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 122 BOXNHL वैगन्स और 2 ब्रेक वैन्स की सप्लाई करनी है. यह मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जो इस हफ्ते 245 रुपए (Oriental Rail Infra Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. केवल 3 महीने में इसने 100 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.

Oriental Rail Infra Order Detail

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की  वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Oriental Rail Infra  को THDC India लिमिटेड से 55.77 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह NTPC और मिनिस्ट्री ऑफ पावर की ओनरशिप वाली कंपनी है. इस ऑर्डर को 24 जनवरी 2025 तक पूरा करना है.

कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार, लगातार मिल रहे काम

इससे पहले 15 दिसंबर को Oriental Rail Infrastructure को मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली से 12.14 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. 14 दिसंबर को रेलवे बोर्ड से  485 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. Q2 रिजल्ट के बाद में कंपनी ने बताया था कि सितंबर 2023 के आधार पर उसका ऑर्डर बुक 1335 करोड़ रुपए का था. उसके बाद भी कई बड़े ऑर्डर मिले हैं जिसका असर शेयर में रैली के रूप में देखा जा रहा है.

Oriental Rail Infra Share Price History

इस हफ्ते ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर (Oriental Rail Infrastructure) का शेयर 245 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 302 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस हफ्ते शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई. एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 100 फीसदी, छह महीने में 260 फीसदी और एक साल में 295 फीसदी के करीब उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न करीब 400 फीसदी और पांच साल का रिटर्न 450 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)