PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के एक और बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Union Bank Q2 Results) का ऐलान किया है. इस बैंक का नाम है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया. स्टैंडअलोन आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक को कुल 3511.42 करोड़ का फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में यह 1847.70 करोड़ रुपए था. इस तरह सालाना ग्रोथ 90 फीसदी के करीब रहा. जून तिमाही में बैंक को 3236.44 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. यह शेयर शुक्रवार को 100 रुपए (Union Bank Share Price) पर बंद हुआ.

नेट इंटरेस्ट इनकम में करीब 10% का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 9.89 फीसदी उछाल के साथ 9126 करोड़ रुपए रही. डिपॉजिट्स में 9.04 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया  गया और यह 1137628 करोड़ रुपए का रहा. टोटल बिजनेस में 9.24 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1984842 करोड़ रुपए का रहा.

NPA में अच्छा सुधार

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है. ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 207 बेसिस प्वांट्स की गिरावट आई और यह 6.38 फीसदी रहा. नेट NPA 134 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 1.30 फीसदी रहा.  रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) 1.07 फीसदी रहा और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE)17.97 फीसदी रहा.

5वां सबसे बड़ा सरकारी बैंक है

Union Bank पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. एडवांस 8.47 लाख करोड़ रुपए का हो गया है. डिपॉजिट बेस 11.38 लाख करोड़ रुपए का है.  पब्लिक सेक्टर बैंक के बिजनेस में इसका शेयर 9.4 फीसदी है. 8521 ब्रांच औऱ 10013 ATMs का नेटवर्क है. भारत के बाहर दुबई, सिडनी में ओवरसीज ब्रांच हैं. लंदन और यूके में सब्सिडियरी और मलेशिया में ज्वाइंट वेंचर है. 76700 एंप्लॉयी काम करते हैं.