PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के एक और बैंक ने सितंबर तिमाही के  लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इस बैंक का नाम पंजाब एंड सिंध बैंक है. Q2 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32 फीसदी और तिमाही आधार पर 23.53 फीसदी की गिरावट के साथ 189 करोड़ रुपए रहा. NPA में अच्छी गिरावट आई है. यह शेयर 40.40 रुपए (Punjab and Sind Bank Share) पर बंद हुआ. 

नेट इंटरेस्ट इनकम में 13% की गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक का PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स सालाना आधार पर 53.65 फीसदी उछाल के साथ 234 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.24 फीसदी की गिरावट के साथ 260 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम  में 12.90 फीसदी की गिरावट रही और यह 675 करोड़ रुपए रहा.

NPA में अच्छी गिरावट आई है

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो नेट NPA 1.88 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 1.95 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 2.24 फीसदी था. ग्रॉस NPA की बात करें तो यह 6.23 फीसदी रहा. जून तिमाही में यह 6.80 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 9.67 फीसदी था. 

टोटल बिजनेस में करीब 11% का उछाल

बैंक का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 10.85 फीसदी के उछाल के साथ 198387 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट 10.68 फीसदी की तेजी के साथ 116481 करोड़ रुपए रहा. एडवांस 11.08 फीसदी की तेजी के साथ 81906 करोड़ रुपए रहा.

रिटर्न रेशियो में बड़ी गिरावट

रिटर्न रेशियो की बात करें तो ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.52 फीसदी रहा जो एक साल पहल 0.84 फीसदी था. रिटर्न ऑन इक्विटी 10.47 फीसदी रहा जो एक साल पहले 20.99 फीसदी था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.32 फीसदी रहा जो एक साल पहले 3.06 फीसदी था.