PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (PNB Q2 Results) का ऐलान किया है. Q2 में बैंक का नेट प्रॉफिट सवा चार गुना उछाल के साथ 1756.13 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 411.27 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. असेट क्वॉलिटी में भी बड़ा सुधार आया है. यह शेयर 69 रुपए (PNB Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस सरकारी बैंक ने इस साल अब तक करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है.

NPA में बड़ी गिरावट दर्ज की गई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब नेशनल बैंक के NPA में अच्छी गिरावट आई है. सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6.96 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 7.73 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 10.48 फीसदी था. नेट एनपीए 1.47 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 1.98 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 3.80 फीसदी था.

ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स में बड़ा जंप

सितंबर तिमाही में बैंक का ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.46 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 0.34 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाीह में 0.12 फीसदी रहा था. डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.76 फीसदी रहा जो एक साल पहले 0.91 फीसदी था.

नेट प्रॉफिट मार्जिन 5.98% रहा

नेट प्रॉफिट मार्जिन 5.98 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 4.39 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 1.79 फीसदी था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन Q2 में 21.16 फीसदी रहा जो जून तिमाही में 20.88 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 24.20 फीसदी था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें