स्मॉलकैप कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक (PNC Infratech) को करीब 748 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है.  यह ऑर्डर कंपनी को NHAI यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिला है. 4 अक्टूबर को यह शेयर NSE पर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 372.75 रुपए (PNC Infratech Share price NSE) पर बंद हुआ. इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेकर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

PNC Infratech को मिला 748 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, PNC Infratech को NHAI से 748.4 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर आठ लेन के एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर है. इसकी शुरुआत  NH-47 पर भमैया विलेज से होगी और  SH-l75 के बलेतिया विलेज पर खत्म होगी जो पंचमहल जिले में पड़ता है. यह दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड का सेक्शन रोड है. सड़ का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है.

PNC Infratech Share Price Target

यह शेयर 4 अक्टूबर को 373 रुपए पर था. 52 वीक का हाई 388 रुपए और लो 237 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2.5 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 14 फीसदी और इस साल अब तक 30 फीसदी का उछाल आया है. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 399 रुपए से बढ़ाकर 452 रुपए कर दिया है. वर्तमान स्तर से यह 22 फीसदी ज्यादा है. 

कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑर्डर बुक शानदार है. FY23 के आधार पर आउट स्टैंडिंग ऑर्डर बुक 20500 करोड़ रुपए का है जो FY23 के स्टैंडअलोन रेवेन्यू का 3 गुना है. इसमें अन एग्जीक्यूटेड ऑर्डर 15700 करोड़ रुपए के करीब है. कंपनी पर ग्रॉस डेट 450 करोड़ और नेट डेट करीब 80 करोड़ रुपए का है. मार्च 23 के आधार पर नेट कैश 320 करोड़ के करीब है. FY19-FY23 के बीच कंपनी का सेल्स ग्रोथ CAGR 23.1  फीसदी रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें